Libra
तुला राशि की संपूर्ण जानकारी, नए वर्ष में नयी उम्मीदें, नया जोश, और नए लक्ष्य। तुला राशि भविष्यवाणी 2024, इस नए साल में अपने भविष्य की दिशा को समझें और तैयारियों में कदम बढ़ाएं। Libra, राशि के लिए 2024 का वर्ष एक नया उत्साह और समृद्धि लेकर आ रहा है। नौकरी, व्यवसाय, प्रेम और परिवार के क्षेत्र में नए मौके और चुनौतियों से भरपूर होने वाला हैं। जानें और अनुभव करें तुला राशि की संपूर्ण जानकारी, और जीवन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उपाय। इस न्यूज़ ब्लॉग पोस्ट में हम आपको Libra, राशि के व्यक्तित्व, करियर, प्रेम और परिवार के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे जो आपको इस साल की दिशा में मदद करेगी। तो चलिए, साथ मिलकर नए साल का स्वागत करें और अपने जीवन को नई दिशा में ले जाएं।
वर्ष 2024 में Libra, राशि के लोगों के लिए एक संतुलित और समृद्ध वर्ष की शुरुआत होने जा रही है। तुला राशि भविष्यवाणी 2024, मे यह वर्ष आपको कई संघर्षों और चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करेगा, तुला राशि भविष्यवाणी 2024, लेकिन साथ ही अनेक अवसर भी प्रदान करेगा जो आपकी प्रतिभा और उत्साह को नई ऊँचाईयों तक ले जाने में मदद करेंगे। तुला राशि की संपूर्ण जानकारी, साल 2024 मे Libra, राशि के लिए नए और उत्साहजनक संभावनाओं का सामना करेगा, हमने इसमें तुला राशि की संपूर्ण जानकारी दी है, जो आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा। Libra, राशि के जातक इस समय का सार्वजनिक और निजी दोनों में सही ढंग से उपयोग करें, ताकि आप अपने लक्ष्यों की प्राप्ति में सफल हो सकें।
तुला राशि भविष्यवाणी 2024
तुला राशि भविष्यवाणी 2024, आज हम बात करेंगे तुला राशि की संपूर्ण जानकारी, आपकी राशि की, Libra, राशि के जो होती है ना ये आपकी व्यक्तित्व के बारे में और आपके गंतव्य के बारे में दोनों के बारे में बहुत डीटेल में बता सकती है। Libra, को बस हमें इसको समझने की देरी होती है।
आज हम बात करने वाले राशि चक्र की सातवीं राशि के जातकों के बारे में। इसको इंग्लिश में Libra, कहा जाता है। लाइफ में अगर किसी को बैलेंस सीखना होना तो कोई इन इनसे सीखे। तुला राशि का सिंबल ही अगर आप देखोगे तो तराजू है तराजू तराजू का मतलब है हर चीज़ को बैलेंस करने वाला एक ऐसा इक्विपमेंट जिसकी हर क्वालिटी, हर एक क्वालिटी आपको तुला राशि वाले जातक के अंदर मिल जाएगी। ये लोग बैलेंस होते हैं, बहुत अच्छे लीडर होते हैं। लीडर इसलिए क्योंकि जो इंसान तराजू में चीजों को तौलना जानता है, वो इंसानों की परख करना भी जानता है। इसका सबसे बढ़िया एग्ज़ैम्पल आप सभी ने अदालत में एक तराजू से देखा होगा जिसे किसी महिला ने पकड़ा हुआ है। उसकी आंख में काली पट्टी बंदी होती। अब इसका ये मतलब नहीं है की कानून अंधा होता है बल्कि इसका ये मतलब है जीस तरह से एक अंधा आदमी की अमीर गरीब गोरे काले जात पात में फर्क नहीं करता है। उसी तरह कानून भी इन सबसे ऊपर हटके क्राइम के हिसाब से मुजरिम को सजा दे देता है। बस फर्क इतना है की पहले के समय में ये काम एक राजा करता था और आज के इस टाइम में कोर्ट में बैठा हुआ एक जॅज करता है, जिसमे राजा की तरह ही एक लीडरशिप क्वालिटी होती है.
तुला राशि की संपूर्ण जानकारी
इसलिए तुला राशि वाले जातक अच्छे बुरे का बैलेंस बहुत आसानी से कर पाते हैं। हालांकि क्वालिटी हम सब में होनी चाहिए। यह तो क्योंकि लाइव को बैलेंस बनाना एक आर्ट है, एक कला है और तुला राशि वाले इसे पैदाइशी लेकर जन्म लिए होते हैं। इन लोगों का पेशेंस लेवल बड़ा गजब का होता है। सिचुएशन कितनी भी बुरी क्यों ना हो ये अपने गुस्से को कंट्रोल में बखूबी रखना जानते हैं और ये चाहते भी हैं कि फालतू के वाद विवाद से बचे रहे, लेकिन अगर फिर भी विवाद हो गया तो ये बातो के इतने धनी हैं कि अपनी बातों से ही सामने वाले को सुलह करने पर मजबूर कर देते हैं। ये लोग अपनी लाइव को सोशल रखना चाहते हैं, अपने काम को सोशल रखना चाहते हैं क्योंकि इन्हें अकेले रहना बिल्कुल पसंद नहीं आता और जब भी ये किसी के साथ मिलकर काम करते हैं तो रिसाल्ट इन्क्रेडिबल होते हैं क्योंकि तुला है तो बैलेंस बनाने के लिए इनको कोई ना कोई साथी तो चाहिए ही होता है। ये बहुत अच्छे रणनीतिकार होते हैं। कूटनीति भी इनमें कूट कूट कर भरी होती। ये लोग फ्लेक्सबल नेचर के होते हैं। इन लोगों का कोई फिक्स प्रिन्सिपल नहीं होता। यह मौका देखकर चौका लगाने वाली राशि है।
जल्दी बाजी में कोई भी डिसीजन नहीं लेना चाहते हैं। इसी कमी के कारण कई बार इनके काम लटकते रहते हैं। जैसे इस बार आलसी होने का आरोप भी लग जाता है क्योंकि अब ये लोग बातों के धनी हैं। वाणी में मधुरता हैं तो इनके फ्रेन्ड बहुत जल्दी बनते हैं। ये लोग दूसरे की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं और इनका यही नेचर सच माने। इनका यही नेचर इन्हें दूसरे लोगों का एक अच्छा दोस्त बनाता है। इसके अलावा तुला राशि अंतरिक्ष की सातवीं राशि है और ये एक तरह से अंतरिक्ष की पहली राशि मेज के ऑपोजिट होती है। क्योंकि अब तुला और तुला के बाद जितनी भी राशि होंगी, उनका फेस अंतरिक्ष में नॉर्थ की तरफ है, ऑपोजिट होगा। तो यहाँ से एक और एक क्वालिटी निकल कर आती है की ब्य नेचर ये लोग ऑपोजिट सेक्स की तरफ बड़े जल्दी अट्रैक्ट हो जाते है। ये अपनी लव लाइफ में भी सेक्शुअल डिज़ैर को इम्पोर्टेंस देते है, अपने पार्टनर को इम्पोर्टेंस देते है, लव लाइफ हो या मैरिड लाइफ हो, दोनों में बैलेंस बना कर चलते है। लेकिन ये सब तब तक अच्छा चलता है जब तक ये बैलेंस बना कर चल रहे है। क्योंकि अगर किसी भी रीसन से बैलेंस बिगड़ा फिर प्रोब्लम्स खड़ी होती है और इनके रिश्तों में मनमुटाव भी आ जाता है। अब बात करते हैं इनके एलिमेंट की। तुला राशि का एलिमेंट एयर है यानी कि वायु, लेकिन यह चलायमन वायु है और बैलन्स्ड भी है। यह राशि वायु तत्व की दूसरी राशि है। इसके अलावा कुंभ और मिथुन भी वायु तत्व की राशि है वायु, जिसे हम अंग्रेजी में एयर शाइन भी कहते हैं। ये अपने फ्लो और अपनी डायरेक्शन को बदलने के लिए जानी जाती है। यही क्वालिटी एक तुला राशि के जातक में भी देखी जाती है।
ये लोग एक मूवमेंट पर तो अलग बिहेव् करेंगे, लेकिन अगले ही पल इनका बिहेव्यर सडेन चेंज हो जाएगा और अगर ऐसा तुला राशि वाला करें आपके सामने तो बिल्कुल भी घबराइएगा नहीं, ये इनका नेचर ही है। इनको कोई मूड स्विंग नहीं हो रहा है। इस राशि ने इस एयर तत्व ने यानी वायु तत्व ने ऐसा ही बनाया है। मतलब 10 मिनट पहले इनको बड़ा गुस्सा आ रहा था फिर सडन से ही आपके साथ हंस भी रहे हैं। अक्चवली ये सब इनके वायु तत्व की वजह से होता है। इनके थॉट्स को आदान प्रदान बहुत जल्दी होता है। मतलब थॉट्स एक तरफ से हवा की तरह चलने है दिमाग में। इसलिए बहुत तेजी से इनकी एमोशन भी बदल जाते हैं। वायु तत्व से कुछ नेगेटिविटी भी इनके अंदर देखी गई है, जिसमें कई बार ये अपनी बातों पर इतना अड़ियल लुक अपनाते हैं कि दूसरे इस बात से बेहद नाराज हो जाते हैं। जैसे कि हमने पहले बताया ये लोग नए दोस्त बनाने में माहिर होते हैं और जब भी वो किसी को नया दोस्त बनाते हैं तो उसे इम्प्रेस करने के लिए पुराने रिश्तों को भी दांव पर लगा देते हैं। ये लोग बिना मांगे सलाह देने में बड़े माहिर होते हैं। एक जगह टिककर नहीं रहते और इनकी यही आदत कई बार इनकी फाइनैंशल ग्रोथ में भी अच्छी साबित नहीं होती है।
इन लोगों को एड्वेंचरस होना बहुत ज्यादा पसंद होता है। इस मामले में ये फाइर एलिमेंट इससे जुड़ी हुई राशियों का साथ देते हैं। वो भी टक्कर के साथ। कहने का मतलब है कि अगर एड्वेंचर ट्रिप पर जाना है, यदि आप वायु तत्व से जुड़े लोगों को एप्रोच करते हैं तो वो कभी इसके लिए मना नहीं करते। इवन बढ़चढ़ कर और पार्टिसिपेट करते हैं। चलिए अभी जानते हैं इनकी जो स्वामी ग्रह है यानी की शुक्र इनकी पर्सनालिटी को शुक्र यानी लक्ज़री पैसा फैम्ली। इसके अलावा शुक्र हमारे लव एंड मैरिज लाइफ को भी इम्पैक्ट करता है। शुक्र को आइडियालिस्टिक और सोशलिस्टिक दोनों तरह के प्यारों के लिए प्यार में पढ़ने के लिए जाना जाता है। इसके प्रभाव से लोगों में क्रियेटिव और आर्टिस्टिक चीजों का डेवलपमेंट होता है जो कि एक तुला राशि के जातकों में भी देखा जाता है। शुक्र के गहरे प्रभाव की वजह से तुला राशि के जातकों में लव और रोमांस की डिज़ैर बहुत ज्यादा देखिए।
अपने रिलेशनशिप में डिग्निटी डिवोशन और कमिटमेंट ये लोग अपने मास्टर शुक्र से ही सीखते हैं जिसके प्रभाव से केवल रोमेंटिक और अट्रैक्टिव पर्सनालिटी ही नहीं बल्कि कामुक भी होते हैं। आप काम वासना में रूचि रखते हैं, हालांकि आप उनसे ही रिलेशनशिप बनाना पसंद करते हैं जिन पर आप भरोसा करते हैं? प्यार के मामले में आप बहुत पॉज़ेसिव हो जाते हैं और आपको प्यार में बड़े सरप्राइसेस भी मिलते हैं। अगर आपकी लव लाइफ को और खंगाले तो आप हमेशा ईमानदारी की एकत्र करते हैं और आप हमेशा दूसरों को आकने की कोशिश करते हैं। आपको लक्ज़रीस ब्रांडेड चीजों का तो शौक होगा ही, आप इन कीमती चीजों पर अपना पैसा खर्च करते हैं जो आप के साथ तक रह सके। शुक्र के प्रभाव से इनमें पेशेंस और पर्सिस्टेंट्स दोनों होता है। शुक्र से ही मैं आपको बताऊँ शुक्रचार शुक्रवार अशुरों के गुरु थे और अशुरो के गुरु होने की वजह से ऐसा मत समझिएगा की उनकी प्रवृति असुरी थी। जब भी उनके किसी शिष्य पर बात आती थी तो शुक्राचार वो पहले व्यक्ति होते थे जो अपने शिष्य को बचाने के लिए या फिर उसको राय मशवरा देने के लिए सबसे पहले आके खड़े हो जाते थे। इसका एग्ज़ैम्पल हमको मिलता है। राजा बलि की पौराणिक कथा से जब भगवान वोमन आये थे.
ये इतने ज्यादा केरिंग हो जाते हैं जब ये किसी रिलेशनशिप में आते हैं और मैं सिर्फ इसमें प्यार मोहब्बत को ही नहीं ऐड करूँगा। इनकी दोस्ती हो या फिर इनकी फैम्ली हो, उन पर भी ये बातें लागू होंगी। इस राशि के लोग जमीन से जुड़े स्टेबल और लॉजिकल होते हैं। हालांकि अपनी स्टेबल क्वालिटी की वजह से लोगों को कन्ज़र्वटिव और जिद्दी भी लग सकते हैं जहाँ इनमे अपने गोल को हासिल करने को लेकर गजब का पैशन होता है। कहने का मतलब है कि ये उस अर्जुन की तरह है जो सिर्फ मछली की आंख देखते हैं। उन्हें अपने गोल के सिवा कुछ और नहीं देखता है। बस अपना गोल सेट करते हैं और आगे चल पड़ते हैं। नतीजा क्या होगा, सिचुएशन क्या होगी, उन्हें फर्क नहीं पड़ता। बस एक चीज़ इन्हें याद होती है जब तक मंजिल ना मिल जाए, अपने रास्ते से पीछे नहीं हटना है। चलिए अब बात करते हैं, इनके लकी नंबर लकी कलर लकी डे और लकी ब्रेसलेट के बारे में इनका लकी कलर आमतौर पे देखा गया है कि जीतने भी रंगीन चीजें होती हैं। इनको बड़ी पसंद आती है कलरफुल चीजें इनको बड़ी पसंद आती है। इवन आप इनके ड्रेसअप या फिर इनके वॉर्डरोब में भी काफी सारे कलर्स देख सकते हैं। पर यूश़ूअली इनको व्हाइट सबसे ज्यादा पसंद आता है और व्हाइट में भी जो पर्लिश व्हाइट होता है वो इनका लकी कलर होता है।
लकी नंबर में इनके लिए 6152433 और 42 अंक को बहुत अच्छा माना गया है। लकी दिन इनके लिए रहेगा शुक्रवार, सोमवार और शनिवार। लकी ब्रेसलेट में आप इनको ओप्लाइट या फिर मदर ऑफ़ पर्ल ब्रेसलेट रेकमेंड कर सकते हैं.
Read More:
- तुला राशि की संपूर्ण जानकारी